Chhapra: शहर के नेहरू चौक के समीप एक स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए.
स्थानीय लोगों के अनुसार स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उस पर सवार युवक फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो सवार चालक एवं युवक नशे में धुत थे. उन लोगों के द्वारा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला चौक पर कई लोगों को धक्का मार दिया गया था. जिसके बाद नेवाजी टोला चौक से लोगों के द्वारा उस स्कॉर्पियो का पीछा किया गया. स्कार्पियो सवार उसे वहां से भगाते हुए नगर थाना अंतर्गत नेहरू चौक पहुंचे जहां अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गयी.
स्कॉर्पियो के धक्के से विद्युत पोल टूट गई और सड़क पर गिरते-गिरते बची. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया.
पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है. सवार व्यक्तियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है.