Chhapra: ट्रेनों में रिज़र्वेशन कराकर चलने व यात्री सामानों की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध कट्टे व चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: ट्रेन यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को आरपीएफ ने पकड़ा, मोबाइल बरामद
रेल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 11 जुलाई 2021 की रात्रि में गाड़ी संख्या 09050 (समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल) के कोच संख्या S- 13/14/15 से चार यात्रियों से चोरी की घटना के संबंध में जी आर पी चौकी छपरा पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला जीआरपी सोनपुर को स्थानांतरित किया गया था. जहाँ मु.अ. सं. 62/21 u/s 379 ipc दर्ज है.
उक्त मामले में महिला यात्री का चोरी हुआ मोबाइल अभी चालू हालत में होने व उसकी करेंट लोकेशन हाजीपुर (बिहार) में होने तथा चोरी हुए ATM कार्ड व अन्य कागजात को वापस करने के संबंध में एक अन्य द्वारा यात्री से संपर्क करने व उस संपर्क किये नम्बर की लोकेशन छपरा होने के कारण तुरंत राजकीय रेल पुलिस छपरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सीआईबी छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय व CPDT टीम रेलवे सुरक्षा बल छपरा उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार व मामले के जांचकर्ता सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ उनकी टीम निरीक्षक आशा छपरा, निरीक्षक जीआरपी छपरा व सोनपुर के सुपरविजन व मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ व चोरी किये गये सामान की बरामदगी की गई.
इसे भी पढ़ें: सारण SP ने 7 थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये सूची
पूर्व के कई घटनाओं में शामिल रहे शातिर अपराधी अनमोल दास निवासी चक विजगानी, दिग्घिकलां, थाना- सदर हाजीपुर, जिला- वैशाली और उत्तरप्रदेश के सहवानपुर के मंगल सिंह को गिरफ्तार किया है. यह लोग गैंग के साथ गाड़ियों में रिज़र्वेशन कराकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जिससे कि पुलिस को इन पर शक ना हो. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, पेचकस, लोहे का दबिया, चार मोबाइल और शराब बरामद किया है.