बिहार कबड्डी टीम में सहरसा की दो बेटियों का हुआ चयन,खेल प्रेमियाें में हर्ष

बिहार कबड्डी टीम में सहरसा की दो बेटियों का हुआ चयन,खेल प्रेमियाें में हर्ष

बिहार कबड्डी टीम में सहरसा की दो बेटियों का हुआ चयन,खेल प्रेमियाें में हर्ष

सहरसा: बिहार कबड्डी टीम में सहरसा की दो बेटियों के चयन पर खेलप्रेमी हर्षित है। बिहार कबड्डी टीम घोषित के बाद जिला कबड्डी संघ सचिव सह निगम पार्षद 31 आशिष रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा आगामी 5 से 8 जून तक आंध्रप्रदेश के मछलीपत्तनम् के मंगिनापुडी बीच पर आयोजित होने वाली 12वीं बीच नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए महिला व पुरुष बिहार टीम की घोषणा कर दी है। पुरुष टीम की कमान मुंगेर के शांतनु सिंह जबकि महिला टीम की कमान कटिहार की नंदनी कुमारी को सौंपी गई है।

बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, सीईओ अवधेश कुमार सिंह, सहरसा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. आर के रवि, पंकज गुप्ता, संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन, पूजा कुमारी, संरक्षक सुनील झा समेत संघ के पदाधिकारियों ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है।

महिला वर्ग से नंदनी सिंह (कप्तान, कटिहार), रिंशी कुमारी (बेगूसराय), प्रिया कुमारी (भोजपुर), पूर्णिमा प्रियदर्शनी (वैशाली), आंचल कुमारी (सहरसा), नुजहत बानो (सहरसा) कोच-सुनील कुमार, मैनेजर-अमिता सिंह शामिल है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें