जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक
पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक करें चिकित्सीय परीक्षण
Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आहुत की गई। जिला में दो बाल देख रेख एवं संरक्षण के संस्थान जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित हैं। पर्यवेक्षण गृह रेड क्रॉस भवन में किराये पर संचालित है। इसमें 07 से 18 वर्ष तक के विधि विवादित किशोर को किशोर न्याय परिषद, के आदेश से आवासित कराये जाते हैं। वर्त्तमान में 56 किशोर यहाँ आवासित हैं।
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान छपरा में किराये के भवन में संचालित है।

इसमें 0 से 6 वर्ष तक के देख रेख वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेश से आवासित कराये जाते हैं। वर्त्तमान में यहाँ 6 बच्चे आवासित हैं। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, परवरिश योजना, स्पांसरशिप योजना एवं पीएम केयर्स योजना संचालित है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कुल 6001 लाभुकों को भुगतान किया गया है।

बताया गया कि बाल कल्याण समिति सारण में मई माह में कुल 65 बालक/बालिकाओं को प्रस्तुत किया गया है। मई माह में 44 बालकों का पुनर्वासन किया गया है।
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान द्वारा 01 जनवरी 2024 से 15 मई 2025 तक कुल 16 बालक/बालिकाओं को दत्तक ग्रहण में दिया गया है। जिसमें 02 बालक/बालिकाओं को अंतर्देशीय दत्तक ग्रहण एवं 14 बालक/बालिकाओं को देशीय दत्तक ग्रहण में दिया गया है।

जिलाधिकारी ने इन सभी संस्थानों के बेहतर साफ सफाई हेतु नगर निगम को आवश्यक सहयोग करने को कहा। पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने को कहा गया।
बैठक में नगर आयुक्त,सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।