जय प्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रस्साकस्सी का मैच
chhapra: विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के पूर्व जय प्रकाश विश्व विद्यालय में कुलपति डॉ. फारूक अली के नेतृत्व में जय प्रकाश विश्व विद्यालय में रस्साकस्सी का मैच ऑफिसर और कर्मचारियों के बीच आयोजित हुआ.
इस आकर्षक और दोस्ताना मैच में कर्मचारियों की टीम की अधिकारियों से 3 -1 विजेता बनी. ततपश्चात अधिकारियों की टीम के कप्तान सह कुलपति डॉ. फारुख अली ने विजेता टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने इसे प्रारम्भ होने वाले अन्य गतिविधियों का आगाज बताया.
मुख्य अतिथि कुलपति पत्नी सह पूर्व प्राचार्य भागलपुर सबीहा फैज ने विजेता टीम के सभी कर्मचारियों और आयोजन को सफल बनाने वाले रेफरी तथा आयोजक मंडल को पुरस्कृत किया.