स्थानांतरित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की विदाई समारोह का हुआ आयोजन

स्थानांतरित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की विदाई समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: जून माह के अंतिम सप्ताह में स्थानांतरित हुए जिला स्तरीय पदाधिकारियों की विदाई समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा काल के दौरान स्थानांतरण एवं पदस्थापन एक सामान्य प्रक्रिया है. परन्तु जहाँ भी सेवा का अवसर मिले एक पदाधिकारी को अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा का उपयोग करते हुए अपना शत्-प्रतिशत योगदान करना चाहिए ताकि राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे. पदाधिकारी आम-जन के प्रति खासकर जरुरत मंदों के प्रति संवेदनशील रहें तभी सेवा में आने का वास्तविक औचित्य साबित होगा.

जिलाधिकारी ने स्थानांतरित सभी पदाधिकारियों के स्वस्थ जीवन की कामना के साथ अगले स्थान पर सफलतापूर्वक कार्य करने की शुभकामना दी. जिलाधिकारी के द्वारा पुष्पगुछ, शाॅल और मोमेंटो देकर सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.

सारण जिला से भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच, अरुण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिव रंजन, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सोनपुर, सरिता कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, ज्ञानेष्वर प्रकाश, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, श्री राजेश राम, वरीय कोषागार पदाधिकारी, राकेश कुमार पंकज, जिला लेखा पदाधिकारी, वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस एवं मधुसुदन चतुर्वेदी, खान निरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है.

इस अवसर पर सभाकक्ष में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी वरीय उप समाहत्र्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें