छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द, 5 जोड़ी पूर्ण रूप से तो 3 जोड़ी आंशिक रूप से रद्द

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द, 5 जोड़ी पूर्ण रूप से तो 3 जोड़ी आंशिक रूप से रद्द

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कोहरे और खराब मौसम को देखते हुए बीते 12 दिसम्बर 2018 से 15 फरवरी तक 2019 तक कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया था, वहीं कुछ को आंशिक रूप से निरस्त किया था. अब रेलवे प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि ट्रेनों के निरस्तीकरण को 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दिया गया है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

इन ट्रेनों को पूर्ण रूप से किया गया निरस्त:

14523 बरौनी अम्बाला हरिहर नाथ एक्सप्रेस 28 मार्च तक रद्द 14524 अम्बाला बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक रद्द

14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक निरस्त
14674 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 31 तक रद्द

15707 कटिहार अमृतसर( आम्रपाली एक्सप्रेस) 3 अप्रैल तक रद्द
15708. अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस( आम्रपाली एक्सप्रेस) 31 मार्च तक रद्द 15716 किशनगंज अजमेर (गरीब नवाज एक्सप्रेस) 2 अप्रैल तक रद्द

15715 अजमेर किशनगंज( गरीब नवाज) 31मार्च तक निरस्त

15209 सहरसा अमृतसर ( जनसेवा एक्सप्रेस) 31 मार्च तक निरस्त
15210 अमृतसर सहरसा( जनसेवा) 1 अप्रैल तक रद्द

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनों की देखें सूची:

15204 लखनऊ बरौनी 20, 27 फरवरी, 6, 13, 20, 27 मार्च को रद्द रहेगी

15203 बरौनी-लखनऊ 19, 26 फरवरी 5, 12, 20, 26 मार्च को रद्द

11124 बरौनी ग्वालियर- 18,21 25, 26 फरवरी, 4 ,7, 11,14,18,21,25,28 मार्च को रद्द

11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 19, 22, 26 फरवरी, 1, 5,8, 12, 15, 19,22,26 ,29 मार्च को निरस्त

इसके साथ ही नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12561 आगामी 14, 21, 28 फरवरी, 7 मार्च, 14, 21 28 मार्च को रद्द रहेगी. वहीं दिल्ली से छपरा की ओर आने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 15, 22 फरवरी, 1, 7, 15, 22, 29 मार्च को निरस्त रहेगी.

इंटर परीक्षा देकर घर जा रहे दो परीक्षार्थियों को बोलेरो ने मारा धक्का, PMCH रेफर

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें