तिरंगामय हुआ छपरा शहर, तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर शहरवासियों ने लिया भाग

तिरंगामय हुआ छपरा शहर, तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर शहरवासियों ने लिया भाग

तिरंगामय हुआ छपरा शहर, तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर शहरवासियों ने लिया भाग

Chhapra: सोमवार को छपरा शहर तिरंगामय हो गया. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और श्रीराम जन्मोंत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. जिसमे सभी वर्गो के लोग शामिल थे.

देश की आजादी के जश्न के तौर पर भारतीय ध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए युवा जोश से लबरेज थे. सोमवार को शहर के नगरपालिका चौक स्थित नगर निगम परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जो योगिनिया कोठी, सांढा ढाला, मोना चौक, मेवालाल चौक, कटहरी बाग होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी.

इस दौरान तिरंगा यात्रा में युवा से लेकर वृद्ध के साथ साथ हर वर्ग के लोग शामिल होकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

वही इस दौरान शहरवासियों ने भी इस तिरंगा यात्रा का भरपूर समर्थन करते हुए अपनी सहभागिता प्रदान की.

इस दौरान आयोजक सदस्य लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि विगत वर्षो से यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. पहली बार 100 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जो आज 150 मीटर से ऊपर की निकाली गई है. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है कि सभी अपने देश की आजादी का जश्न मनाए साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराएं. इससे अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान और बढ़ेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें