Chhapra: शहर में विजयादशमी समारोह 2025 की तैयारियां हो चुकी हैं। जिला जिलाधिकारी अमन समीर और वरिय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन और प्रवेश द्वारों पर की गई व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था
रावण दहन कार्यक्रम में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रवेश द्वार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। महिलाओं के लिए गेट संख्या 6, 7 और पुरुषों के लिए गेट संख्या 1 से 5 तक प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
आयोजन समिति द्वारा दर्शकों से समय पर मैदान पहुंचने की अपील की गई है।
भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और वॉलंटियर्स की तैनाती की गई है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
साथ ही जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील किया कि रावण वध कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें और किसी भी प्रकार की समस्या या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0 – 9931036406 पर दें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.