कम्प्यूटर दुकान का शटर तोड़ लाखों की चोरी

कम्प्यूटर दुकान का शटर तोड़ लाखों की चोरी

छपरा: नगर थाना से महज़ सौ मीटर दूर समाहरणालय के बगल स्थित कम्प्यूटर दुकान में शनिवार की रात्रि चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरो ने दुकान से लाखों रुपए मूल्य की लैपटॉप और कम्प्यूटर पार्टस की चोरी कर ली. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बारिश की आड़ मे चोरों ने नगरपालिका चौक के खनुआ नाला मार्केट स्थित कम्प्यूटर दुकान हार्डवेयर सोल्यूशन में शटर तोड़ चोरी की हैं.

दुकान के मालिक संजीव कुमार सिंह के अनुसार चोरो ने लैपटॉप और अन्य कंप्यूटर पार्ट्स की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा पाया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. 

 घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. स्वान दस्ते को भी घटनास्थल पर बुलाया गया और जांच की गयी.

इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा है. शहर के बीचों बीच समाहरणालय के बगल में चोरी की इस घटना ने पुलिस की रात्रि गस्ती और अन्य दावों की पोल खोल दी है. 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें