Chhapra: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोज़गार ऋण मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, इसके लिए जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा लिया जा रहा साक्षात्कार शान्ति पूर्वक संपन्न हो गया. सीएम रोज़गार योजना के तहत कुल 752 आवेदकों ने आवेदन किया था.
चयन समिति अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त द्वारा मनोनीत अध्यक्ष डीआरडीए के निदेशक सुनील पाण्डेय, उद्योग केन्द्र सारण के महाप्रबंधक प्रेमचंद झा अल्पसंख्यक वित्त निगम द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि सह प्रमंडलीय प्रभारी नौशाद अली समानी, हाल ही मनोनीत गैर सरकारी सदस्य वजैर अहमद एवं मो. हसनैन तथा समिति के सदस्य सह सचिव उपेन्द्र कुमार यादव द्वारा उपस्थित सभी आवेदकों से विस्तृत रुप से संबंधित कारोबार के बारे में जानकारी हासिल किया.
6 दिन तक चले साक्षात्कार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के सभी कर्मी मुस्तैद रहे. इस संबंध में चयन समिति के सचिव सदस्य सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सीएम रोज़गार ऋण योजना के तहत जिला भर से कुल 752 आवेदकों ने आवेदन दिया था. जिसके लिए 24 सितम्बर से लगातार 29 सितम्बर तक साक्षात्कार लिया गया, जिसमें प्रतिदिन 125 आवेदकों को साक्षात्कार लिया गया है. चयन समिति में सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार साक्षात्कार संपन्न हो गया.
6 दिन चले साक्षात्कार में लगभग 90 आवेदक अनुपस्थित रहें. श्री यादव के अनुसार चयन समिति की बैठक संपन्न होने से अब जिला के अल्पसंख्यकों को ऋण मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
चयन समिति द्वारा आयोजित साक्षात्कार में अल्पसंख्यक कल्याण के प्रधान सहायक राम सिंगार राम, लिपिक प्रभाकर अोझा एवं ब्रजकिशोर प्रसाद, कार्यपालक सहायक मिथिलेश कुमार वर्मा एवं प्रसुन कुमार आदि व्यस्त दिखे.