Chhapra: नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी अब तेज होने लगी है. एक ओर जहां प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर भावी प्रत्याशियों ने अपने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है.
इसके साथ ही शहर की दीवारें भावी प्रत्याशियों के पोस्टरों से पट गई हैं. वहीं होर्डिग पर जनता को लुभाने वाले वादों के साथ प्रत्याशी अपनी पहचान करा रहे हैं. इस बार मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद के लिए चुनाव होने हैं.
फिलहाल चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुआ है. ऐसे में अभी और प्रत्याशियों के मैदान में आने की संभावना है. जिससे चुनाव दिलचस्प होगा.
सारण जिले में एक नगर निगम और 9 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं. नगर निगम क्षेत्र में महापौर और उपमहापौर और वार्ड आयुक्त का चुनाव होगा. जिसके लिए हर वार्ड में प्रत्याशियों की लंबी लिस्ट है. आरक्षण रोस्टर को लेकर उहापोह के बीच कोई खुद मैदान में आता दिख रहा है, तो कोई अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार रहा है. सीटीबीआर
अब सभी को इंतजार है कि चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कब करता है. जिसके बाद प्रत्याशियों की सही संख्या जनता के सामने आ जाएगी.