जिले का प्रतिष्ठित राजेंद्र कॉलेज जल्द होगा जलजमाव मुक्त: डॉ महाचन्द्र सिंह

जिले का प्रतिष्ठित राजेंद्र कॉलेज जल्द होगा जलजमाव मुक्त: डॉ महाचन्द्र सिंह

Chhapra: बिहार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर राजेन्द्र कॉलेज को जलजमाव की समस्या से निदान दिलाने के लिए पत्र सौपा एवं विस्तार में चर्चा किया.

डॉ सिंह ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पिछले हफ्ते मैं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित एवं पुराने महाविद्यालय राजेंद्र कॉलेज गया हुआ था. महाविद्यालय के परिसर में बरसात और नाले का पानी जमा हुआ है, जिसके दुर्गंध से पूरे महाविद्यालय का बुरा हाल है. नाले के पानी से प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, काउंटर क्लासरूम सभी प्रभावित हैं. महाविद्यालय परिसर में जाने वाले शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, कर्मियों, अभिभावकों सभी को नाले के पानी के बीच से गुजरना पड़ता है. गंदे पानी के जमाव के कारण विगत दिनों में एनसीसी की परीक्षा को विस्थापित कर राम जयपाल कॉलेज में स्थानांतरित करना पड़ा था. कॉलेज के प्राचार्य एवं उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मुझ से आग्रह किया था कि मैं उपमुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर महाविद्यालय के समस्याओं से उनको अवगत करूँ. विधानसभा उपचुनाव में उपमुख्यमंत्री व्यस्त थे, उनके पटना पहुंचते ही मैंने राजेंद्र कॉलेज की समस्याओं से उनको अवगत कराया. उपमुख्यमंत्री ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री जी की उपस्थिति में प्रधान सचिव आनंद किशोर को बुलाकर चर्चा किया तथा त्वरित निदान हेतु जिलाधिकारी और नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया है. डॉ सिंह ने कहा कि जल्द ही जिले का प्रतिष्ठित राजेंद्र कॉलेज जलजमाव से मुक्त होगा.

गुरुवार को पुनः डॉ  सिंह ने राजेंद्र महाविद्यालय के जलजमाव से निजात दिलाने के लिए हो रहे कार्य के निरीक्षण किया. उनके साथ नगर आयुक्त भी पहुँचे थे. राजेंद्र महाविद्यालय को स्थाई रूप से जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि मैं जल्द ही पुनः नगर विकास मंत्री से मिलकर राजेंद्र महाविद्यालय की भूमि को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कराने का आग्रह करूंगा, ताकि राजेंद्र महाविद्यालय में विकासात्मक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके. डॉ. सिंह ने जिलाधिकारी से भी बात किया तथा राजेंद्र महाविद्यालय परिसर स्थित तालाब में अवांछित तत्वों के द्वारा मछली पालन के नियत से जल भंडारण करने को लेकर अवगत कराया.

डॉ सिंह ने नगर निगम के द्वारा वार लेवल पर किए जा रहे कार्य को देखकर संतोष व्यक्त किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. महाविद्यालय में डॉ. सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह महाविद्यालय में पहुँचने पर कुछ समस्याओं से मुझे अवगत कराया गया था, उस संबंध में मैं कार्य कर रहा हूँ. अतिथि शिक्षकों के मार्च माह से वेतन भुगतान नहीं होने के संबंध में आज उन्होंने कुलपति, कुलसचिव एवं एफ. ए. से बातचीत किया तथा कुलपति जी ने आश्वासन दिया कि तत्काल आंतरिक स्रोत से अतिथि शिक्षकों को भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में डॉ. सिंह शिक्षा मंत्री से भी मिलने वाले हैं. शिक्षकेतर कर्मचारियों के एरियर के भुगतान के संबंध में भी उन्होंने विश्वविद्यालय में चर्चा की, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बताया गया कि कुछ तकनीकी कारणों से उन लोगों का भुगतान नहीं हो पा रहा है.

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. विभु कुमार, डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सरोज कुमार सिंह, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. प्रभात कुमार निराला, हरिहर मोहन एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. महाविद्यालय परिवार ने डॉ. सिंह के इन सकारात्मक प्रयत्नों के लिए उन्हें साधुवाद दिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें