एसी तृतीय श्रेणी के इन सीटों के यात्रियों को मिलेगी दूसरी बर्थ, जाने क्या है कारण…

एसी तृतीय श्रेणी के इन सीटों के यात्रियों को मिलेगी दूसरी बर्थ, जाने क्या है कारण…

एसी तृतीय श्रेणी के इन सीटों के यात्रियों को मिलेगी दूसरी बर्थ, जाने क्या है कारण…

Chhapra: अगर आप ट्रेन की वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने वाले है और आपको रेलवे द्वारा बर्थ संख्या 81, 82 और 83 रिजर्व किया गया है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रेलवे द्वारा इन सीट के यात्रियों को अन्य सीटों पर समायोजित किया जा रहा है. आगामी 20 सितंबर से यह प्रक्रिया उन यात्रियों के लिए की गई है जिनका बर्थ बुक हो चुका है. हालांकि फिलहाल इन सीटों की बुकिंग रेलवे ने बंद कर दी है. रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है कि उन्हें अब इन सीटों की जरूरत आ पड़ी है.

दरअसल रेल मंत्रालय द्वारा लिये गये एक निर्णय के अनुसार सभी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 सितम्बर, 2022 से लिनेन उपलब्ध कराया जायेगा. इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया है कि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में लिनेन रखने हेतु स्थान की कमी होने के कारण बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का उपयोग लिनेन रखने हेतु किया जायेगा.

इसके कारण 20 सितम्बर, 2022 एवं उसके उपरान्त की तिथियों में जिन यात्रियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 आरक्षित किया जा चुका है उन्हें क्षेत्रीय रेलों द्वारा इमरजेन्सी कोटा के अन्तर्गत उपलब्ध बर्थों पर समायोजित किया जायेगा, जिसकी सूचना सम्बन्धित यात्रियों को एस.एम.एस. अलर्ट द्वारा दी जायेगी.

अग्रिम आरक्षण बुकिंग की अवधि समाप्त होने की तिथि से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच के बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का आरक्षण नहीं किया जायेगा.

इस व्यवस्था से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी.

 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें