Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा बगैर नक्शा स्वीकृति कराएं अवैध संरचना को तोड़ने का आदेश दिया गया है. वही नगर आयुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के संबंध में पत्र लिखा है.
नगर आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हथुआ मार्केट में हथुआ महाराज के प्रबंधक लक्ष्मण कुमार सिंह के द्वारा बगैर नक्शा स्वीकृति कराए ही अवैध संरचना का निर्माण करा लिया गया है. अवैध संरचना को तोड़ने हेतु कार्यालय के द्वारा आदेश दिया गया था. 1 सप्ताह के अंदर स्वतः तोड़ने का आदेश दिया गया था. लेकिन प्रबंधक द्वारा नहीं तोड़वाया गया है. छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त में अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु 26 जुलाई सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है ताकि अवैध संरचना को तोड़ा जा सके.
बताते चलें कि वार्ड पार्षद द्वारा जिलाधिकारी एवं छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को अवैध संरक्षण निर्माण की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद जिला अधिकारी ने नगर आयुक्त को इस पर संज्ञान लेते हुए 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगा था. नगर आयुक्त ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे जांच में संरचना अवैध पाई गई थी. जिसके बाद नगर आई थी अनुमंडल पदाधिकारी से अवैध संरचना को तोड़ने के लिए पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



                        
                        
                        
                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				