Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर बनी है। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा विधानसभा के लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी।
बता दें कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है।
फिल्म देखने के बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ”द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म गोधरा काण्ड के काले अतीत का सच है। फिल्म ”द साबरमती रिपोर्ट” इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है। फिल्म उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है, जिसे उस दौर में गलत बताया गया था।
इस दौरान नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, राकेश कुमार ,अनुरंजन कुमार,अनूप यादव,सुशांत सिंह सत्येंद्र शर्मा ,छोटे लाल ,छोटन कुमार, हेमंत,शंभू प्रसाद दीनानाथ सिंह अरविंद गिरी रामजी पासवान,सुजीत मोर,दीपक आनंद शक्ति यादव समेत अन्य उपस्थित थे.