रात में अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्था से जताया असंतोष, अस्पताल प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण

रात में अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्था से जताया असंतोष, अस्पताल प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण

Chhapra: सोमवार की देर रात्रि जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा सदर अस्पताल छपरा का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा अस्पताल के साफ सफाई के लिए की जा रही व्यवस्था से असंतोष जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग करने के साथ एक दिन का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया। साथ ही व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित दो चिकित्सकों के यूनिफॉर्म में नहीं रहने के कारण तथा ड्यूटी रोस्टर संधारित नहीं करने के कारण उनका एक दिन का वेतन स्थगित करने के साथ स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा आम जनों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस क्रम में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधन पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें