Chhapra: छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वार्ड 04 में पानी टंकी के समरसेबल को बदलने की मांग की है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि वार्ड 4 में अवस्थित पानी टंकी का समरसेबल विगत दो महीने से खराब है, 2-3 बार बनवाने के बाद भी पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। पुराना समर सेबल पूरी तरह से खराब हो गया है। पानी की सप्लाई नहीं होने से लगभग दस हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित है। पानी की सप्लाई ठप पर जाने के कारण लोग पानी के संकट से गुजर रहे है।
उन्होंने मांग की है कि जनकल्याण कार्य को देखते हुए वार्ड 4 पानी टंकी का समर सेबल बदलवा कर नया समर सेबल लगाया जाए, ताकि पेयजल का संकट दूर हो सके।