बेगूसराय में अपराधियों ने घर के बाहर टहल रहे मटिहानी प्रखंड की सफापुर पंचायत के मुखिया अमित पासवान को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम मुखिया अमित पासवान सफापुर वार्ड नंबर चार स्थित घर के सामने टहल रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें मुखिया अमित पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल मुखिया को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर के बाहर टहल रहे मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली
2022-04-28