आधी आबादी के हाथ नगर निगम की कमान, राखी गुप्ता मेयर तो रागिनी देवी डिप्टी मेयर निर्वाचित

आधी आबादी के हाथ नगर निगम की कमान, राखी गुप्ता मेयर तो रागिनी देवी डिप्टी मेयर निर्वाचित

आधी आबादी के हाथ नगर निगम की कमान, राखी गुप्ता मेयर तो रागिनी देवी डिप्टी मेयर निर्वाचित

Chhapra: छपरा नगर निगम के चुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना हुई. स्थानीय जिला स्कूल में बने मतगणना कक्ष में सुबह करीब 9 बजे से मतों की गणना प्रारंभ हुई. दोपहर बाद नगर निगम की तस्वीर साफ हो गई. वार्ड 1 से लेकर 45 तक के विजयी वार्ड पार्षद के नाम सामने आ गए. वही नगर निगम के लिए मेयर और उप मेयर की तस्वीर भी साफ हो गई.

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए छपरा से मेयर पद पर राखी गुप्ता ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 29202 मत मिले. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंद रफ़ी इकबाल को 19 हजार 54 मतों के अंतराल से हराया.

वही डिप्टी मेयर के पद पर रागनी देवी निर्वाचित हुई. उन्हें कुल 13225 मत मिले. रागिनी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल कयूम अंसारी को 1121 मतों से हराया.

छपरा नगर निगम में दोनों ही चेहरे नए है. शहर के विकास को लेकर जनता से प्रत्याशियों द्वारा किए गए वादों पर जनता ने विश्वास जताकर नए चहरे को तरजीह दी है. छपरा नगर निगम की कमान महिला के हाथों में है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें