निर्वाचकों को किसी भी परेशानी से बचाना जिला प्रशासन का ध्येय: जिलाधिकारी
निर्वाचकों को किसी भी परेशानी से बचाना जिला प्रशासन का ध्येय: जिलाधिकारी
दावा-आपत्ति के लिए विशेष कैंप का हुआ उद्घाटन
chhapa: निर्वाचकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन उनके साथ है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने छपरा नगर निगम में दावा आपत्ति के लिए बनाए गए विशेष कैंप का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत शुक्रवार को ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन के साथ ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आगामी एक सितंबर तक पूरे एक माह कोई भी निर्वाचक नाम जोड़ने, सुधारने, स्थानांतरित करने या विलोपित करने के लिए आवेदन कर सकता है। यह कार्य बीएलओ के माध्यम से या स्वयं ऑनलाईन किया जा सकता है।
कुल 30 विशेष कैंप बनाए गए
जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को दावा-आपत्ति के लिए परेशानी न हो। बीएलओ को ढूंढने या अन्य जानकारी के लिए उसे इधर उधर भटकाना नहीं पड़े। इसके लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम समेत सभी 10 शहरी निकाय और 20 प्रखंड कार्यालयों में विशेष कैंप लगाया है। कैंप में वन-स्टॉप सेंटर के तर्ज पर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। यहां ड्राफ्ट सूची में नाम जांचने, ऑनलाईन दावा-आपत्ति करने का तरीका सीखने या ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त करने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड, फोन-7644849600 , 8235892335
नए वोटर को समझाया तरीका
नगर निगम में कैंप के उद्घाटन के साथ ही शहर के नारायण चौक निवासी रंजीत कुमार की पुत्री राशि रानी निर्वाचक बनने की जानकारी लेने पहुंची। जिलाधिकारी ने एक कुशल काउंसेलर की भूमिका निभाते हुए उन्हें बताया कि आपको नया नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरना होगा। उसके साथ आयु और निवास से संबंधित साक्ष्य के साथ कुल 11 दस्तावेज में से कोई एक और घोषणा पत्र भरना होगा। मौके पर मौजूद कैंप के प्रतिनियुक्त कर्मियों को उन्होंने लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सम्भावित सवाल और उनके उत्तर को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, एसडीएम नितेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें