Chhapra: शहर के जगदम कॉलेज के समीप टाटा मोटर्स में अचानक लगी से लाखों की संपत्ति जलकर रख हो गयी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. सुचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गयी. तेज लापटें को देख इस शो रूम के आस पास के दुकान को खाली कराया गया. इस घटना मे कोई भी घायल नहीं है.
फायर ब्रिगेड के द्वारा घंटो आग बुझाने के बाद आग पर काबू पाया गया. शो रूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में काफ़ी मदद की. सुबह होने के बाद की यह आकलन हो पायेगा की कितने का नुकसान हुआ है.