Chhapra: अपनी समृद्ध शैक्षणिक परंपरा को जारी रखते हुए वर्तमान सत्र CBSE XII में भी स्थानीय राजेन्द्र सरोवर स्थित ABC Tutorials ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये है।
सत्र 2021-23 के टॉपर शुभम कुमार ( विज्ञान – 95.8 – ) एवं आकाश कुमार ( वाणिज्य – 95.4) को उनके प्रेरणादायक एवं अत्यंत ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए, संस्था के निदेशक पी० वी० सिंह सम्मानित किया गया।
संस्थान के द्वारा दिनों छात्रों को 10 – 10 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में संस्था के अन्य शिक्षक विनय कुमार सिंह, विजय गुप्ता, अमित अमरेश, ई० गुड्डू प्रसाद एवं छात्रों के माता पिता भी उपस्थित रहे।
संस्था के निदेशक डॉ प्रियव्रत सिंह ने बताया कि संस्था के 24 से अधिक बच्चों का 90% से ज्यादा अंक एवं 50 से अधिक छात्रों एवं छात्राओं का अंक 80% से ज्यादा अंक CBSE XII की बोर्ड परीक्षा में आया है।
सभी छात्रों का स्पष्ट रूप से यह मानना था कि उनका यह उत्कृष्ठ प्रदर्शन संस्थान के शिक्षको द्वारा प्रदत् अत्यंत ही गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई एवं अनुशासित माहौल के कारण ही संभव हो पाया है। संस्थान के निर्देशक ने यह भी बताया कि यहाँ बोर्ड की पढ़ाई के साथ साथ परीक्षार्थीयों के विभिन्न Competitive Exams (IIT JEE, NEET & NDA) की परीक्षाओं के लिए उचित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता है।