Chhapra: रामकृष्ण मिशन आश्रम में मंगलवार को स्वामी अद्भुतानंद (लाटू महाराज) की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूजन का आयोजन हुआ. इसके पश्चात पुस्तक शाश्वत पदचिह्न का विमोचन हुआ.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज, डॉ उषा वर्मा, बबन सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पुस्तक परिचय
पुस्तक का नाम: शाश्वत पदचिन्ह
प्रकाशक: रामकृष्ण मिशन आश्रम, छपरा
अनुवादक: डॉ उषा वर्मा, डॉ एच के वर्मा
अंग्रेजी पुस्तक: God lived with them
लेखक: ब्रह्मचारी वीरेश्वर चैतन्य (स्वामी दिव्य सुधानंद)
मूल्य: ₹70