Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के द्वारा पुलिस केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों की उपस्थिति में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक ने नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को पुलिस सेवा की बुनियादी समझ, कानून व्यवस्था, आचरण, अनुशासन, सामुदायिक पुलिसिंग, तथा तकनीकी दक्षता जैसे विषयों पर प्रभावी प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन सभी को निष्ठा, अनुशासन, सेवा भाव, लगन एवं ईमानदारी से सीखने तथा कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करने हेतु प्रेरित किया गया।