SSP डॉ कुमार आशीष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र में किया ध्वजारोहण

SSP डॉ कुमार आशीष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र में किया ध्वजारोहण

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र में ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा शहीद स्मारक, पुलिस केन्द्र में शहीद पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस केन्द्र, सारण में किया गया परेड का निरीक्षण।

सारण जिला पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ किया। डॉ. कुमार आशीष (भा.पु.से.) वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पुलिस अधीक्षक आवासीय कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण एवं पुलिस केन्द्र, सारण, छपरा में ध्वजारोहण कर जिलावासियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

पुलिस केन्द्र, सारण में आयोजित मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण एवं ध्वजारोहण के पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को नमन किया तथा पुलिस कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता एवं जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण तथा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा परेड में शामिल सभी पुलिस कर्मी को एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत गया।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, सारण, अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी, आमजन एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें