खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री ने टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
Chhapra: खेल से टीम भावना विकसित होता है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। उक्त बातें उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री जनक चमार ने कहीं।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री जनक चमार, भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक व कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। परिचय प्राप्त करने के बाद गुब्बारा उड़ा कर एवं फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।
वरुण प्रकाश ने कहा कि इस लीग को आने वाले वर्षों में और बड़ा स्वरूप देने की कोशिश की जाएगी। कई प्रसिद्ध खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बिहार एवं उत्तर प्रदेश केई टीमें भाग ले रही हैं। दोनों राज्यों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। उद्घाटन मैच बलिया और बकुलहा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बकुलहा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का विशाल लक्ष्य बलिया के सामने रखा है। बलिया की टीम ने 7 बॉल पर 4 विकेट रहते 214 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच डब्लू कुमार को दिया गया।