सौम्या माथुर बनी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महिला महाप्रबंधक

सौम्या माथुर बनी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महिला महाप्रबंधक

Chhapra: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में अपर सदस्य (वित्त) सौम्या माथुर का पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक पद पर नियुक्ति का अनुमोदन प्रदान किया है। माथुर पूर्वोत्तर रेलवे की प्रथम महिला महाप्रबन्धक होंगी।

सौम्या माथुर ने भारतीय रेल लेखा सेवा (आई.आर.ए.एस.) के 1987 बैच के माध्यम से रेल सेवा में प्रवेश किया। इनकी पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई। तत्पश्चात इन्होंने पश्चिम, उत्तर एवं मध्य रेलवे पर लेखा विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदों के उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। माथुर ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, पश्चिम रेलवे/मुम्बई सेन्ट्रल, मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे/जयपुर, प्रधान वित्त सलाहकार/मेट्रो रेलवे/कोलकाता तथा प्रधान वित्त सलाहकार/दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया।

मण्डल रेल प्रबन्धक/जयपुर के रूप में सौम्या माथुर ने जयपुर स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया, जिसके परिणामस्वरूप जयपुर स्टेशन प्लैटिनम ग्रीन रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला स्टेशन बना तथा इनके कार्यकाल के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष रेटिंग प्राप्त हुआ। इन्होंने गांधीनगर जयपुर को पूर्ण रूप से महिला मुख्य लाइन स्टेशन के रूप में भी सफलतापूर्वक संचालित कराया। रेलवे बोर्ड द्वारा बदलाव की पहल के लिये आपको बेस्ट चेंज एजेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

इन्होंने जे.आई.सी.ए. (जापान), आई.एन.एस.ई.ए.डी. (सिंगापुर) एवं आई.सी.एल.आई.एफ. (मलेशिया) में उच्च प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है।

सुश्री माथुर को रेल प्रशासन एवं प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। रचनात्मक लेखन में आपकी गहन रुचि है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें