छपरा: देश में जहां नोट बंदी के बाद अर्थव्यवस्था उथल पुथल हो गयी है वही सोनपुर मेलें की इन जगहों पर नोट बंदी का कुछ असर नही दिख रहा है. शुरूआती दिनों में भले ही यह भी आर्थिक मंदी देखी गयी मगर कुछ ही दिनों में यहां व्यापार ऊंचाई पर चढ़ गया है. जी यह सोनपुर मेला का थिएटर बाजार है जहां प्रतिदिन लाखों का कारोबार हो रहा है.
मेले की दुकानें जहां नोट बंदी से काफी मायूस दिख रही है वही थिएटर बाजार शाम ढलने के साथ ही गुलजार हो जा रहा है और यह रौनक रात भर बनी रहती है. हालांकि शराब बंदी का असर यहाँ भी देखने को मिल रहा है बावजूद इसके थिएटर के आसपास लगने वाली अंडा, मछली और मटन की दुकानों में भीड़ बनी रहती है. मेले से अलग होने के बावजूद यह व्यापार इस वर्ष भी सोनपुर मेले की आर्थिक आकड़ा को बनाये रखने में कामयाब रहा है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				