राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने किया आयोजन
Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के द्वारा स्थानीय थाना चौक पर मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का वरीय उपसमाहर्ता बलदेव चौधरी ने उद्घाटन किया.
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के इस प्रोजेक्ट के को-चेयरमैन नवनीत कुमार ने बताया कि लोकतंत्र का महान पर्व मतदान है. मतदान हमारे भविष्य और जीवन के महत्वपूर्ण पहलु को निर्धारित करता है. मुख्य अतिथि बलदेव चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने हर वर्ग में मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन किया है वो काबिले तारीफ है. इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, सचिव सैनिक कुमार, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार, अलोक कुमार, राजा कुमार, नीरव कुमार, आलोक कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.