Chhapra: अं अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा आज स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अध्यक्ष Adv लायन संजय कुमार आर्या के नेतृत्व में चेयर पर्सन लायन अभिजीत शरण सिन्हा की देख रेख में स्किल डेवलपमेंट सेंटर, मौना पकड़ी, छपरा में करीब 50 बच्चों – बच्चियों को स्किल डेवलप कैसे करना है बताया गया। साथ में सभी को लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा कॉपी – कलम दिया गया।
इस अवसर पर लायन Adv संजय कुमार आर्या, चेयरपर्सन लायन अभिजीत शरण सिन्हा, लायन डॉ ओ पी गुप्ता एवं लायन गणेश पाठक, लियो सूरज कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.