छपरा में छाया सिकंदर का जादू, जिला जज ने भी शो को सराहा

छपरा में छाया सिकंदर का जादू, जिला जज ने भी शो को सराहा

Chhapra: विश्व रंगमंच पर 15 हजार से ज्यादा भव्य जादू शो प्रस्तुत कर चुके युवा सुपर स्टार जादूगर सिकंदर का जादू छपरा के लोगो को खूब पसंद आ रहा है और जिला जज पुनीत कुमार गर्ग ने भी शो को देखा और खूब सराहा।

शहर के एकता भवन में चल रहे इस विश्व प्रसिद्ध जादू शो में एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। लड़की को काट कर जोड़ना, शीशे की दीवार पार करना, बंद बक्से से गायब होकर हॉल में प्रकट होना, बरमूडा ट्राएंगल मैजिकल इफेक्ट और अफ्रीकी मैजिक डायनासोर लोगो को हैरान कर देता है तो सलीम अनारकली का जादुई प्रहसन खूब हंसाता भी है। शो में गीत संगीत नृत्य और लाइट्स का भी खूबसूरत मिश्रण है जो सभी वर्ग के लोगों को भरपूर आनंदित करता है।

आज शो के मुख्य अतिथि थे जिला जज पुनीत कुमार गर्ग, जिनका जादूगर सिकन्दर ने मंच पर जादू द्वारा निर्मित पुष्पहार पहना कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर श्री गर्ग ने जादूगर सिकन्दर के जादुई कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जादूगर सिकन्दर ने बताया कि यहां रोजाना दो शो होते हैं जबकि रविवार को तीन शो दिखाए जाते हैं। शो की टिकट ऑनलाइन www.jadugarsikandar.com पर और हॉल पर उपलब्ध है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें