विश्वविद्यालय के खिलाफ और भोजपुरी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान

विश्वविद्यालय के खिलाफ और भोजपुरी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा भोजपुरी स्नातकोत्तर की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ भोजपुरी जनजागरण अभियान के बिहार प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ समाज सेविका कश्मीरा सिंह द्वारा किया गया.

इस अवसर पर कश्मीरा सिंह ने कहा कि भोजपुरी हमारी आत्मा है. जयप्रकाश बाबू, राजेंद्र बाबू, भिखारी ठाकुर, महेंद्र मिश्र की पहचान है. जबकि भोजपुरी विश्व स्तर पर भाषा एवं संस्कृति के साथ साहित्य में भी अपनी पहचान बना रही है. वही यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है.

इस अवसर पर भोजपुरी जन जागरण के बिहार प्रभारी उमाशंकर साहू ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ भोजपुरी के विभिन्न संगठनों के साथ जन जागरण अभियान निर्णय वापस लेने तक क्रमबद्ध आंदोलन चलाएगा. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभी दो दिन चलेगा.

इसे भी देखे JPU में पीजी भोजपुरी और दर्शनशास्त्र की पढाई बंद किये जाने पर छात्र नेताओं की प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़े भोजपुरी की पढाई बंद होने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से चन्द्रिका सिंह, रणजीत भोजपुरिया, पवन कुमार सिंह, रामलाल राम, शेख नौशाद, ललिता कुमारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें