Chhapra: छ्परा जंक्शन और छ्परा कचहरी स्टेशन के बीच अचानक सिग्नल फेल होने की वजह से इन स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों परिचालन ठप हो गया. जिसके बाद छ्परा जंक्शन और कचहरी स्टेशन पर ट्रेनें घण्टों खड़ी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर छपरा जंक्शन और कचहरी के बीच सभी पॉइंट्स का सिग्नल फेल हो गया.
जिसके बाद से इसे ठीक करने का काम जारी है. स्टेशन डाइरेक्टर ने बताया कि सभी सिग्नल पॉइंट्स को ठीक करने के लिए टीम लगी हुई है.
इस दौरान सिवान की ओर ड्यूटी पर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. जंक्शन पर यात्री अपने ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक सिग्नल को फिर से चालू नही किया जा सका है.