सारण के लोगों को मतदान करने के लिए DM, SP ने किया जागरूक, जानिए क्या कहा

सारण के लोगों को मतदान करने के लिए DM, SP ने किया जागरूक, जानिए क्या कहा

Chhapra: सशक्त दिवस कार्यक्रम के तहत जिले के परसा हाई स्कूल के प्रांगण में सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी हर किशोर राय ने लोगों को वोट देने के लिए जागरुक किया.

इस दौरान ज़िलाधिलारी सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित कर्मियों को शपथ व संकल्प दिलाते हुए कहा कि आगामी 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी निष्ठा से निष्पक्ष चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. जिसमे आप सभी दिव्यांग, महिला, युवा वोटर बिना डरे भय मुक्त होकर अपने अपने बूथों पर जा कर मतदान करें और जहाँ भी कोई शिकायत मिले तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

इसके अलावें अपने आस-पास के सभी लोगो को भी मतदान करने को प्रेरित करें. जिससे की पिछले चुनाव से अधिक इस इस बार की चुनाव में वोटिंग की मत प्रतिशत वृद्धि हो सके.

मौके पर एसपी हर किशोर राय, कार्यक्रम समन्वयक अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा, बीडीओ रजत किशोर सिंह, अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, सीओ रामभजन राम, बीइओ दिवाकर सिंह, सीडीपीओ विनीता भारती, विद्यालय के शिक्षक समेत प्रखंड कर्मी व स्वच्छता ग्रही मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें