श्यामचक चौक पर बना गड्ढा हादसों के दे रहा दावत

श्यामचक चौक पर बना गड्ढा हादसों के दे रहा दावत

Chhapra: छपरा-जलालपुर मुख्य पथ पर श्यामचक में बीच सड़क पर बना बड़ा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है. छपरा बायपास में भाड़ी वाहन जाने के कारण श्यामचक मुख्य चौक पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है.

आलम यह है कि इस गड्ढे में छोटे चारपहिया वाहन पूरी तरह समा जा रहे है. वही रिक्शा और ठेला वाले भगवान का नाम लेकर ही इस गड्ढे को पार कर रहे है.

त्यौहार को देखते हुए शहर के विभिन्न सड़को में बने गड्ढे भरे गए थे. इस दौरान भी इस सड़क पर किसी की नज़र नही गयी.

छठ के त्यौहार पर भी इस मुख्य चौराहा को प्रशासन द्वारा दुरुस्त नही किया गया जिससे कि राहगीरों को राहत मिल सकें.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिवान, बलिया की तरफ से आने वाली सभी बड़ी वाहनों को इस चौक के रास्ते बायपास भेजा जा रहा है. वही इसी चौक के रास्ते बायपास से होकर आने वाले वाहन सिवान और बलिया को जाते है. मुड़ाव होने के कारण बड़े बड़े एवं भारी ट्रकों के जाने से यहाँ गड्ढा बन गया है. जो गड्ढा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

यह गड्ढा इतना बड़ा हो गया है कि छोटी वाहन पूरी तरह उसमे समा जाएगी. अगर प्रशासन ने इस सड़क को दुरुस्त नही किया तो छठ में बड़ी घटना होने की संभावना है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें