आरक्षण मुसलमानों का अधिकार है: एडवोकेट मनौवर

आरक्षण मुसलमानों का अधिकार है: एडवोकेट मनौवर

Chhapra: मुसलमानो को सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर और समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 10% आरक्षण ही एकमात्र निदान है. उक्त बातें एडवोकेट मनौवर हुसैन ने अल्पसंख्यक मुस्लिम आरक्षण आंदोलन अभियान द्वारा सारण प्रमंडलीय महासम्मेलन कही.

श्री हुसैन ने कहा कि आज बिहार के सभी जिलों में सिर्फ एक ही मुस्लिम डीएम और एकमात्र एसपी है जबकि आबादी के अनुरूप प्रशासन में सरकारी महकमों में मुसलमानों की आबादी शत प्रतिशत खत्म करने की साज़िश हो रही है. इस के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना होगा.

कोऑर्डिनेटर साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर गांधी मैदान को भी भरने का हमलोग काम करेंगे. सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से मौलाना इद्रिसुल क़ादरी, मौलाना मुफीद, हाफिज आफ़ताब, एस बिस्मिल्लाह अंसारी, तशफ्फी हुसैन, हसीब मंसूरी, मुमताज़ खान, तौसीफ अंसारी, शेख नौशाद, सद्दाम, नवाज़ आदि उपस्थित रहें. धन्यवाद ज्ञापन सियाराम सिंह अधिवक्ता ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें