24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ
Chhapra: शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी पुलिस क्लब सलेमपुर छपरा के प्रांगण में 31 दिसंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक चलेगा. शनिवार को हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जो छपरा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर यज्ञ स्थल पर पहुंची.
शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र के साथ सम्मिलित महिलाएं हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा गूंजायमान कर रही थी.
शोभायात्रा के माध्यम से समस्त छपरा वासियों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया. 1 जनवरी रविवार को प्रातः 7:00 बजे से यज्ञ हवन का कार्यक्रम प्रतिदिन होगा और संध्या 5:00 बजे से कथा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा. 5 जनवरी गुरुवार को संध्या 7:00 बजे दीप यज्ञ होगा.
6 जनवरी 2023 शुक्रवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन है.हरिद्वार से आए हुए संतों का प्रवचन होगा. समस्त कार्यक्रम की जानकारी गायत्री शक्ति पीठ के पुजारी बजरंगी प्रसाद ने दी.