छपरा सिविल कोर्ट में छतदार शेड के निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

छपरा सिविल कोर्ट में छतदार शेड के निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

Chhapra:  सिविल कोर्ट में मुख्य भवन के उत्तर छतदार शेड निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि इस कार्य के हो जाने से अधिवक्ताओ को काफ़ी सुविधा होंगी.

काफ़ी दूर-दूर से आमजन औऱ अधिवक्ता इस परिसर में आते है. जिनको धूप बरसात में काफ़ी परेशानी होती होंगी लेकिन इस छतदार शेड के निर्माण से काफ़ी सहूलियत होंगी. इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिवक्तागण से विधायक ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आप सभी सावधानी बरते, सेनेटाइजर का प्रयोग करे औऱ अफवाह से बचे,हमारी सावधानी ही हमारा बचाव का सर्वोत्तम साधन है.

इस दौरान विधि मंडल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय औऱ महामंत्री रविरंजन सिंह ने विधायक डॉ गुप्ता को साधुवाद देते हुए कहा कि आपने जो अधिवक्ताओ के लिए वादा किया था उसकी आज आपने नींव डाल दी.ये काफ़ी सुखद औऱ प्रसंशनीय कार्य होगा. इस दौरान अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें