Chhapra: CBSE 12 वीं के नतीजे आ चुके है. इस बार छपरा से भी बेहतर परिणाम सामने आया है. शहर के शारदा क्लासेज के छात्रों ने CBSE+2 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. शारदा क्लासेज की छात्रा ईशा श्री ने 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया है. साथ ही देबोमय डे को भी 93.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. देबोमय डे ने फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 95 तथा मैथ में 97 अंक हासिल किए हैं.
CBSE RESULT: छपरा से शारदा क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम, ईशा ने हासिल किए 93.4 प्रतिशत अंक
2018-05-26