Chhapra: विगत छह महीने से जलजमाव की समस्या से त्रस्त शक्ति नगर मुहल्लावासियों ने जिला प्रशासन के साथ साथ विधायक और सांसद से इस समस्या से निजाद दिलवाने की गुहार लगाई पर जब कोई पहल नही हुई तो लोगों ने खुद ही मोर्चा खोल दिया और सड़क पर उतर गए.
सोमवार को लगातार दूसरे दिन मुहल्लावासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने साढ़ा ओवर ब्रिज के पास तैयार जलाकर सड़क को जाएम कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने भी प्रशासन को खरी खोटी सुनते हुए कहा कि छह महीने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल है. जलजमाव के कारण घर में मेहमान आने से कतरा रहे है. पानी में मच्छर और सड़न से बीमारियों के फैलने की आशंका है ऐसे में इन सब से तंग आकर सड़क जाम किया गया है ताकि नींद में सोई प्रशासन को जगाया जा सके.
जलजमाव से त्रस्त शक्तिनगर मुहल्ला के लोगों ने स्थानीय विधायक और सांसद को समस्या के लिए दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि विधायक और सांसद समस्या को जानते हुए भी मौन है.
घंटों बाद जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.