शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का जेसीबी

शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का जेसीबी

शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का जेसीबी

Chhapra: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

इस दौरान सदर सीओ राकेश कुमार रौनियार के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एसडीओ श्री राय ने दर्जनों दुकानों का चालान काटा गया. वही उनके दुकान के आगे लगे शेड को भी हटाया गया.

मंगलवार की दोपहर एसडीओ के नेतृत्व में चलाए गए इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दर्जनों दुकानों पर फाइन करते हुए 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया.

नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक सड़क के दोनों ओर के दुकानदारों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण करने एवं अवैध शेड निर्माण करने को लेकर उन पर कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाओ अभियान की सुगबुगाहट को देख अन्य सड़कों पर दुकान लगाने वालों में हरकंप था. जैसे ही जेसीबी आगे की ओर बढ़ता गया सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदार इधर-उधर अपनी दुकानों को हटाते नजर आए.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राय ने बताया कि सड़कों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है, कई दुकानों से जुर्माने की राशि वसूली गई है, वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह आगे से अतिक्रमण ना करें अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. यह कार्य अन्य सड़कों पर भी कुछ दिनों के अंदर चला जाएगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें