तेलपा टैक्सी स्टैंड में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की हुई शुरुआत
Chhapra: शहर के तेलपा टैक्सी स्टैंड में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्घाटन नगर निगम मेयर सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा प्रथम दिवस की कथा प्रारंभ की गई. प्रथम दिन कथा मे श्री भागवत महात्म की कथा के क्रम मे सनकादिक कुमारों तथा श्री नारद ऋषि के सम्बंध मे महाराज ने श्रोता समाज को कथा अमृत पान कराया.
जिस क्रम मे उन्होंने इन्द्रियों पर संयम, परिवार के वरिष्ठ जनों का सम्मान, उत्तम चरित्र की आवश्यकता, देश और समाज के प्रति समर्पण के भाव, तत्पश्चात स्वयं की पहचान, श्री कृष्ण की प्राप्ती को मानव देह की सर्वोत्तम उपलब्धि बताया. साथ ही भगवान सच्चिदानंद के सन्दर्भ मे ज्ञान प्रदान करते हुये श्री भगवान के वास्तविक स्वरुप सत्य, चित्त और आनंद के विषय मे बृहद व्याख्या की गई. जो दैहिक, दैविक, और भौतिक ताप से सुरक्षा प्रदान करने वाला है. मनमोहक भजन, प्रेरणा दायक लघु कथा के रूप मे उदाहरण ने हृदय ने महाराज श्री के प्रति आदर के भाव को प्रवाहित होने पर विवश किया. प्रथम दिवस ही सुंदर झाँकी के साथ मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत किया.
इसके पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष जैकी यादव, शंकर यादव के साथ, मेयर सुनीता देवी, प्रतिनिधि नन्हे राय का आभार प्रकट करते हुए सम्मान दिया गया.