Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे नवनियुक्त सिपाहियों के आवासीय परिसर का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने परेड ग्राउंड, कक्षा, मेस, बैरक और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
डॉ कुमार आशीष ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान कुमार आशीष ने सिपाहियों के रहने, खाने और रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सुविधाओं का आकलन किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए, जो इस प्रकार हैं:
- बैरक के मुख्य द्वार पर आरपी ड्यूटी के साथ एक पूछताछ और सहायता केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
- बैरक और मेस के आसपास फैली गंदगी को फटीग कार्य के जरिए साफ करवाने को कहा गया है।
- बैरक के शौचालयों की नियमित सफाई स्वीपर से करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
- सिपाहियों के भोजन और जलपान के लिए मेस में पर्याप्त बेंच और टेबल लगाने को कहा गया है।
- मेस परिसर की फर्श ठीक करने के लिए मिट्टी भरवाकर ईंट की सोलिंग करवाने का निर्देश दिया गया है।
- आवासीय परिसर में शुद्ध पेयजल और बिजली की व्यवस्था पर खास ध्यान देने को कहा गया है।