छपरा नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कार्य के लिए जारी हुई सूची, देखें, आपके वार्ड में कब होगी फॉगिंग

छपरा नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कार्य के लिए जारी हुई सूची, देखें, आपके वार्ड में कब होगी फॉगिंग

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कार्य के लिए निगम प्रशासन ने सूची जारी की है। इस सूची में जारी तिथि के अनुसार वार्ड में फॉगिंग कराई जाएगी।  

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1 से 22 तक फॉगिंग की जिम्मेवारी वाहन संख्या BR04GB5979, अनिल कुमार मोबाईल नंबर 9430488818 और  विशाल कुमार मोबाईल नंबर 6290533685 को दी गई है। इसके नोडल पदाधिकारी सुमित कुमार मोबाईल नंबर 8789685420 होंगे। जबकि वार्ड 23 से 45 तक फॉगिंग की जिम्मेवारी वाहन संख्या BR04GB5978, संतोष सिंह मोबाईल नंबर 8292337925 और रामअयोध्या सिंह मोबाईल नंबर 7061572871 को दी गई है। इसके नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा मोबाईल नंबर 8540046951 होंगे। 

फॉगिंग मशीन की दवा का वितरण एवं मशीनों का रखरखाव का कार्य अरविन्द्र कुमार मो० (9852562776) करेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें