सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित बूथ के हैं सम्पूर्ण प्रभारी: जिलाधिकारी

सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित बूथ के हैं सम्पूर्ण प्रभारी: जिलाधिकारी

सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित बूथ के हैं सम्पूर्ण प्रभारी: जिलाधिकारी

Chhapra: जिस प्रकार डीएम और एसपी सम्पूर्ण जिले के जिम्मेवार होते हैं उसी प्रकार सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित बूथ के सम्पूर्ण प्रभारी हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित छपरा विधानसभा के सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि आवंटित मतदान केंद्र पर सफल और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी सेक्टर की है। इसलिए इस मानसिकता के अनुसार ही अभी से तैयारी करें।

जिलाधिकारी ने सेक्टर की समीक्षा के लिए प्रशिक्षण प्रश्नावली प्रारूप की अनूठी पद्धति अपनाया है। यह पद्धति ऐसी तकनीक है जिसमें प्रतिभागियों से प्रश्न पूछ कर उनके उत्तरों के आधार पर चर्चा के माध्यम से विषय-वस्तु को स्पष्ट करते हैं। यह सक्रिय रूप से सीखने और महत्वपूर्ण चिंतन के लिए प्रोत्साहित करता है जिससे प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित होती है।

जिलाधिकारी ने एक-एक कर सेक्टर से अलग अलग प्रश्न पूछते हुए बूथ की संख्या, मतदान केंद्र स्थल, अधिक और कम निर्वाचक वाले केंद्र, पहुंच मार्ग, सामाजिक बसावट, रास्ते की रुकावट आदि के बारे में अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए विस्तार से कमियों को इंगित किया। उन्होंने चरणवार और विषयवार क्या करना है और कैसे करना है को विस्तार से समझाया।

उन्होंने पहुंच पथ, वाहन टैगिंग, कम्युनिकेशन प्लान, एएमएफ, स्थानीय लोगों से संपर्क रखने, आसूचना प्राप्त करने, सेक्टर और पोलिंग पार्टी का रूटचार्ट अलग-अलग निर्माण करने, नजरी नक्शा बनाने, आदर्श आचार संहिता की सम्पूर्ण जानकारी रखने और उसका अनुपालन करवाने आदि की जानकारी दी।

उन्होंने भेद्यता मानचित्रण की समीक्षा करते हुए उसको बहुत ही बारीकी से समझाया। उसके मह्त्व को बताते हुए कहा कि आपके रिपोर्ट पर ही अर्द्ध सैनिक बल या अन्य फोर्स की प्रतिनियुक्ति होती है। यह शांतिपूर्ण और सफल चुनाव का आधार है। जिलाधिकारी ने इसे सटीकता के साथ करने को कहा।

जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता को बिन्दुवार विस्तार से समझाया। उन्होंने ने कहा कि इसे ठीक से जानना जरूरी है। क्योंकि आप अपने क्षेत्र में इसके भी प्रभारी हैं और इसका अनुपालन आपकी जिम्मेवारी है। उन्होंने सी-विजिल पब्लिक ऐप की जानकारी देते हुए 90 मिनट में उसके निष्पादन की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस समीक्षा सह कार्यशाला के बाद आपसे अंतिम रिपोर्ट पूछी जाएगी। अब आपको बताया या समझाया नहीं जाएगा बल्कि आपसे पुछा जाएगा। तब किसी भी कोताही और कमी को क्षम्य नहीं किया जाएगा। पूर्व में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने समीक्षा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सदर नीतेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, ओएसडी मिंटू चौधरी, बीडीओ सदर विनोद आनंद आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.