छपरा में एसडीओ के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

छपरा में एसडीओ के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

छपरा में एसडीओ के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

Chhapra: सदर अनुमंडल पदाधिकारी की सुरक्षा में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद से आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मृत पुलिसकर्मी का नाम प्रवीण चौधरी है. जिसका घर बेगूसराय जिले के तेघरा में है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी द्वारा अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली गई. आनन-फानन में आवास पर उपस्थित कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल इलाज के लिए पुलिस को ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही पुलिस की मृत्यु हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी की सुरक्षा में कार्यरत एक पुलिसकर्मी द्वारा खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली गई है. जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. अभी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के बाद उक्त पुलिसकर्मी ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि पुलिस अभी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल पाएगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें