Chhapra: भारत स्काउट और गाइड की ओर से शहर के प्रसिद्ध शिवालय धनी धर्मनाथ मंदिर में शिविर आयोजित कर सावन माह के तृतीय सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा तथा सहायता की गई।
मंदिर न्यास समिति के आग्रह पत्र के आलोक में स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों ने अपनी सेवा दी।
जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने बताया कि स्काउट मास्टर प्रणव सिंह के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट ओपन रूप के 20 स्काउट और गाइड ने भाग लिया।
अमन ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड की पहचान सेवा और सहायता है उन्होंने कहा कि सावन माह का प्रत्येक सोमवारी लोक आस्था का महापर्व है।
सेवा शिविर का नेतृत्व कर बन रहे स्काउट मास्टर प्रणव सिंह ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवारी के मौके पर भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं की कई तरह की परेशानियां होती है इसको ध्यान में रखते हुए स्काउट और गाइड की ओर से शिविर का आयोजन किया गया है।
वही जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सुश्री रीतिका सिंह ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को छेड़खानी और उचको के द्वारा छीनने की घटनाओं से भी बचाया गया तथा परिजनों से बिछड़े बच्चों को मिलाया गया।
इस सेवा शिविर में डिस्ट्रिक ओपन ट्रूप के सीनियर स्काउट सोनू,आदित्य ने अपने देखरेख में सभी स्काउट और गाइड की ड्यूटी करवाया।सेवा शिविर में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट ओपन रूप के स्काउट हरिओम,विशाल,रामलखन,आयुष, गाइड खुशी, माही, रिंकी, चांदनी सहित 20 के संख्या अन्य स्काउट और गाइड ने योगदान दिया।