सरस्वती पूजा की तैयारियों में जुटे युवा

छपरा: सरस्वती पूजा बुधवार को मनाई जाएगी. इसे लेकर युवाओं के द्वारा तैयारियां की जा रही है. शहर के विभिन्न मूर्तिकारों के दुकानों पर मूर्तियों को खरीदने पहुंचे युवाओं की भीड़ जुट रही है.

छपरा शहर के श्यामचक, गाँधी चौक, भगवान् बाज़ार में मूर्तिकारों की दुकानों पर विभिन्न पूजा समिति के सदस्य अपनी मूर्तियों के लिए पहुँच रहे है. मूर्तियों को सजाने सवारने के बाद ले जाया जा रहा है. छपरा में बनी मूर्तियों को जिले के बाहर बलिया, सीवान आदि स्थानों से आये लोगों के द्वारा खरीद कर ले जाया जाता है. इसे लेकर छपरा जंक्शन पर भी मूर्तियों को ले जाते युवा देखे जा सकते है.

सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं में उत्साह रहता है. सभी मिलजुल कर विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते है.

0Shares
A valid URL was not provided.