एसपी ने किया इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण
इसुआपुर: इसुआपुर थाने में अपराह्न लगभग 4 बजे से सारण एसपी डॉक्टर आशीष कुमार ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से थाने का निरीक्षण किया.
इस बाबत एसपी कुमार आशीष से पूछने पर उन्होंने कहा कि रूटीन निरीक्षण चल रहा है .इसके तहत इस थाने का निरीक्षण किया.
लगभग डेढ़ घंटे तक थाने का निरीक्षण चलता रहा. मौके पर मढ़ौरा डीएसपी- 2 अमरनाथ त्रिपाठी सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह मौजूद थे .

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				